Edited By Nitika, Updated: 12 Sep, 2023 02:22 PM

लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के द्वारा अब लालू यादव के खिलाफ केस चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने लालू यादव पर नई चार्जशीट की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। हालांकि, इस मामले में आरोपी 3 अधिकारियों पर केस चलाने की...
नई दिल्ली/पटनाः लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के द्वारा अब लालू यादव के खिलाफ केस चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने लालू यादव पर नई चार्जशीट की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। हालांकि, इस मामले में आरोपी 3 अधिकारियों पर केस चलाने की अनुमति सरकार से नहीं मिली है।
21 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
सीबीआई ने इस मामले में 3 जुलाई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पहली बार तेजस्वी यादव का नाम आया था। सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें रेलवे के आरोपी अधिकारियों और नौकरी लेने वालों के नाम भी शामिल हैं। वहीं मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को है।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है। 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री रहे थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी।