Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Sep, 2023 11:26 AM

पूरे देश की निगाहें आज-कल नए संसद में महिला आरक्षण बिल पर टिकी हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बीती मंगलवार की रात लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): पूरे देश की निगाहें आज-कल नए संसद में महिला आरक्षण बिल पर टिकी हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बीती मंगलवार की रात लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का आनंद लिया।

दरअसल, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार पटना में हैं। पटना में रहते हुए वो फिर से एक बार अपने पुराने अंदाज में नज़र आ रहे हैं। कभी वैन से पटना की सड़कों की पर सैर तो कभी मंदिरों के दर्शन करने लालू निकल जाते हैं। पटना के मरीन ड्राइव पर कुल्फ़ी का आनंद लेते हुए भी लालू अपने मित्र मंडली के साथ दिख जाते हैं। वहीं, मंगलवार रात को राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें लालू यादव सहित कई नेता लौंडा डांस देखते नजर आए। नाच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'राजद के विधायकों ने भी इस नाच का उठाया लुफ्त'
वहीं, लालू के साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप भी इस महफ़िल में शामिल थे। साथ ही राजद के तमाम विधायकों और नेताओं ने भी इस नाच का लुफ्त उठाया। आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो अपने शौक के लिए ही जाने जाते रहे हैं। जब वो बिहार के मुख्यमंत्री थे तब उनके आवास पर अक्सर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। लालू की होली भी पूरे देश मे विख्यात थी। मंगलवार को लंबे अरसे के बाद लालू अपने पुराने रंग में नज़र आए।