Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jul, 2025 06:03 PM

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। खासकर बिहार में इस पर्व का पारंपरिक रूप से काफी महत्व है।
Leg Mehndi Designs for Teej:हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। खासकर बिहार में इस पर्व का पारंपरिक रूप से काफी महत्व है। इस दिन महिलाएं न सिर्फ नई साड़ियों और आभूषणों से सजती हैं, बल्कि खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से अपने हाथों और पैरों को भी संवारती हैं। अगर इस तीज पर आप भी कुछ हटकर और यूनिक ट्राय करना चाहती हैं, तो आपके लिए ये खास लेग मेहंदी डिज़ाइन्स परफेक्ट रहेंगे।
ब्राइडल लुक के लिए फूल-पत्तियों वाली फुल लेग मेहंदी डिज़ाइन
अगर आप हरियाली तीज पर ब्राइड जैसा स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो फुल लेग मेहंदी डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें फ्लोरल और पत्तियों के पैटर्न बड़े ही बारीकी से बनाए जाते हैं, जो आपको परंपरागत लुक के साथ मॉडर्न टच भी देंगे।
यूनिक स्टाइल की चाहत है तो ट्राय करें ये एक्सपेरिमेंटल डिज़ाइन्स

अगर आप पारंपरिक से हटकर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो लेग्स के लिए ये यूनिक मेहंदी डिज़ाइन्स एकदम परफेक्ट रहेंगे। इन पैटर्न्स को लगाना आसान होता है और ये दिखने में भी बेहद आकर्षक होते हैं।
फैशनेबल महिलाओं के लिए लाइटवेट जालीदार डिज़ाइन

जो महिलाएं हल्का और स्टाइलिश पैटर्न पसंद करती हैं, उनके लिए पैर की उंगलियों से लेकर एड़ी तक बना यह जालीदार डिजाइन बहुत ही सुंदर विकल्प है। इस तरह की मेहंदी डिज़ाइन आपके पारंपरिक आउटफिट के साथ शानदार मेल खाती हैं।
हरियाली तीज पर पैर की सजावट के लिए बेस्ट डिज़ाइन

बिहार की महिलाएं हरियाली तीज पर पारंपरिक श्रृंगार में पीछे नहीं रहतीं। इस खास मौके पर ये ट्रेंडिंग लेग मेहंदी डिज़ाइन्स आपके लुक को पूरा करेंगे और त्योहार को और भी यादगार बना देंगे।
मिनिमल लुक पसंद है? तो हल्के फ्लोरल पैटर्न चुनें

अगर आपको अधिक डिटेलिंग पसंद नहीं है और आप सिंपल लेकिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हल्के फूलों से बने यह मिनिमलिस्टिक लेग मेहंदी डिज़ाइन्स आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। ये आजकल बिहार में भी खासे ट्रेंड में हैं।