धनतेरस पर खरीदी नई कार से शख्स ने 5 लोगों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर की धुनाई

Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Oct, 2022 04:01 PM

man trampled 5 people with a new car bought on dhanteras

जानकारी के मुताबिक, घटना जहानाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत अरवल मोड़ के समीप की है। बताया जा रहा है कि कार चालक शिवदत्त नौसिखिया का है और धनतेरस पर उसने नई वैगन आर कार खरीद थी। इस नई कार को वह रविवार को चला रहा था। उसने गलती से पैर ब्रेक की जगह...

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में एक शख्स ने धनतेरस पर खरीदी नई कार से 5 लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।

धनतेरस पर खरीदी गई नई कार ने कई लोगों को पहुंचा दिया अस्‍पताल। बिहार के अरवल में एक शख्‍स ने नई कार खरीदी और इसे खुद चलाते हुए बाजार में पहुंच गया। हालांकि यह शख्‍स कार को ठीक से चलाना नहीं जानता था। बाजार में पहुंचते ही शख्‍स ने घबराहट में ब्रेक की बजाय एक्‍सकेलेटर दबा दिया। pic.twitter.com/0cUlzmZmnX

— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) October 23, 2022


कार चालक ने 5 लोगों को रौंदा
जानकारी के मुताबिक, घटना जहानाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत अरवल मोड़ के समीप की है। बताया जा रहा है कि कार चालक शिवदत्त नौसिखिया का है और धनतेरस पर उसने नई वैगन आर कार खरीद थी। इस नई कार को वह रविवार को चला रहा था। उसने गलती से पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर डाल दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फल-सब्जी की खरीद-बिक्री कर रहे लोगों पर चढ़ गई। कार की चपेट में आकर 2 महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर धुनाई 
वहीं इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक की नई कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले किया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस मामले में नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि जख्मी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!