"अब हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे"...मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा- 75 वर्ष के बाद नहीं करनी चाहिए चुनाव की राजनीति

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Oct, 2023 11:46 AM

manjhi s big announcement before lok sabha elections

मांझी ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि हम राजनीति से सन्यास ले लेंगे। राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे। आदमी जब अपने आप को सामाजिक सेवा के लिए ढाल दिया है तो वो तो मरते दम तक राजनीति करेगा। उन्होंने आगे कहा एनडीए में जब हम आए हैं तो एनडीए में आने...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब हम कोई चुनाव नही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष तक चुनाव की राजनीति करनी चाहिए उसके बाद नहीं, पॉलीटिकल एक्टिविटी जारी रखना अलग बात है और चुनाव नहीं लड़ना अलग बात है। हमने कहा है कि 75 साल के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे आज हमारा उम्र 79 साल है, अब हम कोई चुनाव नही लड़ेंगे। 

"राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे"
मांझी ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि हम राजनीति से सन्यास ले लेंगे। राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे। आदमी जब अपने आप को सामाजिक सेवा के लिए ढाल दिया है तो वो तो मरते दम तक राजनीति करेगा। उन्होंने आगे कहा एनडीए में जब हम आए हैं तो एनडीए में आने के बाद औपचारिक रूप से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करना हमारा फर्ज बनता है। इसलिए हमने उनसे समय मांगा था और हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने समय दिया इसके बाद हमने और संतोष सुमन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया। बिहार की राजनीति के बारे में बात किया, हमने उनको धन्यवाद दिया कि आपने हमको अपने फोल्डर में रखा है, कुछ अवसर ऐसा आया प्रधानमंत्री ने हमको काफी तवज्जो दिया है। जन जन में लोग कह रहा है अबकी बार फिर नरेंद्र मोदी जी और बिहार में 40 सीट हम लोग जीत कर लाएंगे। 

सीट शेयरिंग को लेकर कही ये बात 
जब जीतन राम मांझी से पूछा गया कि सीट शेयरिंग को लेकर भी कुछ चर्चाएं हुई तो उन्होंने कहा हमारी पार्टी कोई डिमांड नहीं कर रही है जो भी होगा दशहरा के बाद बिहार में प्रवास होगा। सबकी सम्मिलित बैठक होगी उसी बैठक में तय होगा। वहीं जब मांझी से पूछा गया कि बिहार में आपकी पार्टी की क्या तैयारी है तो मांझी ने कहा पार्टी तो सब जगह तैयारी कर ही रही है। पूर्णिया, नवादा, जमुई , गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में हमने रैली किया और दरभंगा में करने जा रहे हैं, जहां-जहां हमारा बेस है वहां हम मजबूत कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!