बिहार में बढ़ेगा खनिज भंडारः 20,000 करोड़ की ग्लूकोनाइट, लौह अयस्क खदानों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jan, 2023 10:43 AM

mineral reserves will increase in bihar

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं खदान आयुक्त हरजोत कौर ने कहा कि सरकार ने नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए हाल में कई हितधारकों के साथ बैठक की। कौर ने कहा, ‘‘राज्य सरकार जल्द ही एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को लेन-देन सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के लिए एक...

पटनाः बिहार सरकार ने रोहतास और जमुई जिलों में लगभग 20,000 करोड़ रुपए की ग्लूकोनाइट और लौह अयस्क खदानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार इसके वास्ते एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए ‘एसबीआई कैपिटल मार्केट्स' की सेवा लेगी। 

"रोहतास और जमुई जिलों में शुरू होगी नीलामी प्रक्रिया"
अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं खदान आयुक्त हरजोत कौर ने कहा कि सरकार ने नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए हाल में कई हितधारकों के साथ बैठक की। कौर ने कहा, ‘‘राज्य सरकार जल्द ही एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को लेन-देन सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के लिए एक आदेश जारी करेगी। साथ ही फर्म उन नियमों और शर्तों का भी सुझाव देगी, जिनके आधार पर नीलामी आयोजित की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एसबीआई कैप्स- निवेश बैंक और परियोजना सलाहकार से एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। खदान आयुक्त ने कहा, ‘‘ अब रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार रोहतास और जमुई जिलों में 20,000 करोड़ रुपए के ग्लूकोनाइट और लौह अयस्क के भंडार को पट्टे के आधार पर खनन की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू करेगी।'' 

"बिहार की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत"
उल्लेखनीय है कि ग्लूकोनाइट, उर्वरकों में पोटेशियम का एक सामान्य स्रोत है, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में उपयोगी है, जबकि लौह अयस्क स्टील बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल है। कौर ने कहा कि पूर्व में ऐसी धारणा थी कि वर्ष 2000 में झारखंड के गठन के बाद बिहार ने अपनी खनिज संपदा खो दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में, बिहार के पास अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त खनिज संसाधन हैं।'' झारखंड के गठन के बाद यह पहली बार है, जब बिहार सरकार ने राज्य के खनिज भंडार के लिए खनन गतिविधियों की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!