बैठक के बाद बोले मंत्री अशोक चौधरी, हम लोगों का मुख्य मकसद 2024 में भाजपा को हराना है

Edited By Khushi, Updated: 10 Jul, 2023 06:19 PM

minister ashok chaudhary said after the meeting

महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आपसी बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया है। साथ ही हम लोगों का मुख्य मकसद 2024 में...

पटना: महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आपसी बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया है। साथ ही हम लोगों का मुख्य मकसद 2024 में भाजपा को हराना है।

उन्होंने कहा कि वो दोनों लोग हम लोगों के अभिभावक की तरह हैं। वहीं राजद और जदयू के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह का अफवाह भाजपा के द्वारा उड़ाया जाता है। इस सवाल का जवाब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे। वहीं सुनील सिंह और उनसे हुए विवाद को लेकर कहा कि हम दोनों अच्छे मित्र हैं। कभी- कभी आवेश में कोई कुछ बोल जाता है तो विवाद हो जाता है।

आज बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शोक प्रस्ताव के बाद समाप्त हो गया। सत्र खत्म होने के बाद सेंट्रल हॉल में महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सभी को एकजुट रहने का निर्देश दिया। वहीं इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी सुनील सिंह को शांत रहने का निर्देश दिया। दरअसल, सुनील सिंह पर कई केस चल रहे है, उस बात की चेतावनी दी गई। सीएम नीतीश ने कहा कि कौन-कौन बीजेपी के साथ है? कौन-कौन बीजेपी से लड़ना चाहता है यह सब हमको मालूम है। जो गलती कर रहे है और षड्यंत्र कर रहे, वह सब मुझे मालूम हैं। नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सुनील सिंह के साथ सभी को चेताया और कहा कि जिन्होंने आप को वोट दिया, उनको क्या जवाब देंगे? आप जीत कर किस चेहरे पर आए हैं, यह आप को याद रखना होगा। जो लोग दबाव डाल कर आप को बुला रहे है, सोच लीजिए जेल भी भिजवा सकते हैं।

सुनील सिंह, अजीत शर्मा, महेश्वर हजारी  सहित कई विधायक और एमएलसी नीतीश के रडार पर थे। सुनील सिंह से नीतीश ने कहा कि आपका सभी बयान देख रहा हूं। बीजेपी और बाकी लोग से कौन मिल रहा हैं? क्या तैयारी हो रही है, सब मालूम है? लालू परिवार के आप करीबी हैं। यह सब मत करिए। हमने आपको फोन तक लगाया था। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे कोई फोन नहीं आया था। अगर मैं गलत हूं, तो जो आप कहे। बता दें कि महागठबंधन की इस बैठक में 14 तारीख के बाद नीतीश कुमार ने फिर बैठक बुलाई है। शिक्षक बहाली मामले पर विधायकों की शिकायत पर नीतीश ने भरोसा दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!