Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2024 11:44 AM
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार सारी विकास मिशन की तहत नगरों के विकास में लगातार नए-नए आयाम बना रही है। बिहार के हर नगर का तेजी से विकास हो, इस पर काम किया जा रहा है। सरकार की मंशा है मेयर की तरह डिप्टी मेयर, एक्सटेंडेड कमेटी के लोगों को भी पूरा...
रोहतास (मिथिलेश कुमार): रोहतास में बुधवार को हुई भाजपा के जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नगर निकाय के किसी भी जनप्रतिनिधि के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी तथा उनकी स्वायत्त बरकरार रहेगी।
"हर नगर के विकास के लिए तेजी से हो रहा काम"
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार सारी विकास मिशन की तहत नगरों के विकास में लगातार नए-नए आयाम बना रही है। बिहार के हर नगर का तेजी से विकास हो, इस पर काम किया जा रहा है। सरकार की मंशा है मेयर की तरह डिप्टी मेयर, एक्सटेंडेड कमेटी के लोगों को भी पूरा अधिकार मिले। ताकि उसका उपयोग कर वे शहरों का विकास कर सके।
नितिन नवीन ने कहा कि शहरी विकास की योजना पर सरकार निरंतर काम कर रही है। बता दें भाजपा के जिला कार्य समिति की बैठक सासाराम के एक निजी हाल में आयोजित की गई, जिसमें कई नेता भी शामिल हुए।