Edited By Ramanjot, Updated: 15 Oct, 2022 03:51 PM

तेज प्रताप यादव ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि मुलायम सिंह यादव की तस्वीर आरजेडी प्रदेश कार्यालय में लगाएंगे। वहीं कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत भी...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनत दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। तेज प्रताप यादव ने प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई। तस्वीर लगाने के बाद तेजप्रताप ने मुलायम सिंह को नमन किया।

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि मुलायम सिंह यादव की तस्वीर आरजेडी प्रदेश कार्यालय में लगाएंगे। वहीं कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा प्रधानमंत्री बहरूपिया ही है।
