Edited By Harman, Updated: 15 Dec, 2025 11:25 AM

Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार रेणु के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। दरअसल संतोष के खिलाफ बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर पैसे...
Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार रेणु के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। दरअसल संतोष के खिलाफ बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर पैसे वसूली की शिकायत मिली थी। वहीं जांच में आरोप सही साबित होने पर तेज प्रताप यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार रेणु को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा कि बिशेश्वर राय बी.एम.पी(18) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। बिशेश्वर राय बेहद ही नेकदिल और सज्जन व्यक्ति हैं। लेकिन हमारे ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु द्वारा बिशेश्वर राय से बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रूपये लेने का बेहद ही घिनौना अपराध किया गया है। जो किसी भी परिस्थिति में क्षमा योग्य नहीं है।

इसके अलावा अन्य लोगों से भी काम करवाने के नाम पर झूठ बोलकर संतोष कुमार रेणु द्वारा रूपये लिए जाने की शिकायतें सामने आई है। इसलिए पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति द्वारा संतोष कुमार रेणु के इस पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पदों से निष्कासित करती है।
संतोष कुमार रेणु "यादव" समाज से आते हैं और यादव समाज के लोगों के साथ भी झूठ बोलकर, काम करवाने के नाम पर पैसा लेता है। इसके लिए हमारे "यादव" समाज के लोग और खासकर हमारे युवा भाई कभी इसे माफ नहीं करेंगे। इसलिए हम अपने यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी संतोष कुमार रेणु को निष्कासित करते हैं।