Edited By Nitika, Updated: 08 May, 2023 01:35 PM

जमीन के बदले नौकरी मामले में आज मीसा भारती दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिए जाने की मांग की।
दिल्ली/पटनाः जमीन के बदले नौकरी मामले में आज मीसा भारती दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिए जाने की मांग की।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 1 जून को तय कर दी। वहीं इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी को भी कोर्ट पहुंचना था लेकिन वह कोर्ट वहीं पहुंचे। बता दें कि, मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है। इस दौरान लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे।
आरोप है कि ग्रुप डी की बहाली में इस दौरान जमकर धांधली की गई। लोगों को रेलवे में गलत तरीके से नौकरी दी गई और इसके बदले में उनकी जमीन लिखवा ली गई। इसके बाद मामले में सीबीआई ने लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, और बेटी मीसा भारती के साथ 16 लोगों पर केस दर्ज किया था।