"निषाद अब सत्ता में बैठने वाला समाज है, मछली पकड़ने वाला नहीं": मुकेश सहनी का भाजपा पर तीखा वार

Edited By Ramanjot, Updated: 26 May, 2025 11:36 AM

mukesh sahani statement 2025

विकासशील इंसान पार्टी के आईटी सेल की दो दिवसीय बैठक पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि सभागार में आयोजित की गई।

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के आईटी सेल की दो दिवसीय बैठक पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक के अंतिम दिन पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने विरोधियों पर खासकर भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने सीधे मोर्चा खोलते हुए कहा कि निषाद अब राजनीति में दूध पीने वाला बच्चा नहीं रहा। अब निषाद सिर्फ मछली मारने वाला नहीं, सत्ता में बैठने वाला भी है।

उन्होंने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं कि कितने निषादों को टिकट दिया। आज वे सुन लें, मैंने चुनाव में अब तक सबसे अधिक पिछड़े और अति पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को चुनाव में उम्मीदवार बनाया। उन्होंने इसका पूरा आंकड़ा भी दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि "हम कोई सिनेमा हॉल का टिकट नहीं बांटते, जीतने वाले को उम्मीदवार बनाता हूँ।" 

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपके पास 2020 में 110 सीट थी, जिसमें से उन्होंने 55 सीट पर ऊंची जातियों से आने वालों को टिकट दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यही सामाजिक न्याय है?

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वीआईपी जितना टिकट पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज से आने वाले लोगों को देगा, उतना ही प्रतिशत के हिसाब से आप भी देकर दिखाइए। अगर जमीर है तो 37 प्रतिशत अति पिछड़ा को प्रत्याशी बनाकर दिखाइए, तब मानेंगे कि आपकी नीति सबका साथ, सबका विकास की है। 

उन्होंने कहा कि यही है भाजपा का चाल और चलन, जिससे हम सभी को न केवल बचना है बल्कि बिहार को इससे बचाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!