Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2025 11:07 AM

मदन सहनी ने शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंबेडकर छात्रावास अध्ययन का केंद्र है न कि कोई राजनीतिक मंच, इसके बावजूद राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति जबरन प्रवेश कर...
Bihar Politics: बिहार के समाज कल्याण मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता मदन सहनी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां भी वह (राहुल गांधी) जाते हैं उनकी पार्टी गर्त में चली जाती है।
'छात्रावास का रुख करना केवल एक राजनीतिक ड्रामा'
मदन सहनी ने शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंबेडकर छात्रावास अध्ययन का केंद्र है न कि कोई राजनीतिक मंच, इसके बावजूद राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति जबरन प्रवेश कर अनुशासनहीनता का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि गांधी के कार्यक्रम के लिए दरभंगा टाउन हॉल को पहले से ही चिन्हित किया गया था लेकिन उन्होंने वहां न जाकर जानबूझकर छात्रावास का रुख किया, जो कि केवल एक राजनीतिक ड्रामा प्रतीत होता है।
जदयू नेता ने कहा कि चाहे आम नागरिक हो या खास, कानून सभी के लिए समान है और उसका उल्लंघन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं वहां कांग्रेस और अधिक गर्त में चली जाती है। इस अवसर पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को महत्वहीन बताते हुए कहा कि उनके आने या जाने से बिहार की राजनीतिक दिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।