Edited By Ramanjot, Updated: 24 May, 2025 02:28 PM

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिले के नगर थाना के साधु चौक मोहल्ले का है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती रात बैकुंठपुर से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात गोपालगंज में आई थी। वहीं बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों के द्वारा लौंडा नाच...
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया गया। अपहरण का आरोप शादी में लौंडा नाच करने आए किन्नरों पर लगा है। बताया जा रहा है कि नाच के दौरान उन्होंने जमकर उत्पात मचाया और दुल्हन के गहने भी लूट लिए। किन्नरों द्वारा दुल्हन और उसके परिजनों से मारपीट भी की गई ।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिले के नगर थाना के साधु चौक मोहल्ले का है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती रात बैकुंठपुर से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात गोपालगंज में आई थी। वहीं बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों के द्वारा लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी। इसी बीच कलाकारों और शादी में मौजूद कुछ लोगों के बीच बहस हो गई।
घटना के बाद सदमे में दुल्हन
देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया और लौंडा नाच करने आए कलाकार दुल्हन के घर के दरवाजे पर पहुंच गए। उन्होंने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की और दुल्हन के गहने और कीमती सामान लूट लिया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने मंडप में बैठे दूल्हे की पिटाई कर जबरन गाड़ी में बिठाया औऱ फरार हो गए। इस पूरी घटना के बाद दुल्हन सदमे में हैं।
इलाके में फैली सनसनी
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दूल्हे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।