Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2023 06:01 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सबलपुर बभन टोली गांव निवासी अनिल कुमार राय (19) सबलपुर बाजार पर चाय नाश्ता की दुकान चलाया करता था। आज शुक्रवार को जब उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा तो उसने अनिल...
छपरा: बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां शुक्रवार को होटल संचालक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सबलपुर बभन टोली गांव निवासी अनिल कुमार राय (19) सबलपुर बाजार पर चाय नाश्ता की दुकान चलाया करता था। आज शुक्रवार को जब उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा तो उसने अनिल का शव दुकान के अन्दर जमीन पर खून से लथपथ पाया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।