SSB जवानों की बड़ी कार्रवाईः सुपौल में 1.20 करोड़ रुपए के गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2022 05:39 PM

nepali smuggler arrested with ganja worth rs 1 20 crore in supaul

एसएसपी के जवानों को गुप्त सुचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारतीय भूभाग में प्रवेश कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर आउटपोस्ट पिलर संख्या 205 भीमनगर के पास सीमा पर तैनात SSB-45वीं बटालियन के...

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, एसएसबी-45वीं बटालियन के अधिकारियों ने सोमवार को 1.20 करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी के जवानों को गुप्त सुचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारतीय भूभाग में प्रवेश कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर आउटपोस्ट पिलर संख्या 205 भीमनगर के पास सीमा पर तैनात SSB-45वीं बटालियन के अधिकारियों ने कार्रवाई की। जवानों ने 1.20 करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 45 में बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से 20 बोरी में करीब 600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। नेपाली तस्कर का नाम रामचंद्र है, जो नेपाल भांटाभाड़ी का रहने वाला बताया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!