CBI द्वारा जारी समन पर बोले तेजस्वी यादव- यह कोई नई बात नहीं है

Edited By Nitika, Updated: 23 Sep, 2023 02:41 PM

nitish tejashwi laid the foundation stone of 55 schemes

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से राज्य के विभिन्न शहरों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह, पेय जलापूर्ति की 2355.96 करोड़ की लागत से कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया।

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से राज्य के विभिन्न शहरों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह, पेय जलापूर्ति की 2355.96 करोड़ की लागत से कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर सीबीआई द्वारा समन जारी होने पर कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले से चार्जशीट थी, अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट की गई है। यह केस दो बार बंद हो गया है, यह तीसरी बार कर रहे हैं। कोई नई बात नहीं है।

PunjabKesari

दानिश अली पर अपशब्द का प्रयोग करने पर तेजस्वी का बयान
वहीं भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली पर अपशब्द का प्रयोग करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट में भाषण दिया था कि आपका व्यवहार और आचरण तय करेगा कि आप किस तरफ बैठेंगे। प्रधानमंत्री को यह बात किए हुए दो-तीन दिन हुए हैं कि अभी आप देखिए भाजपा सांसद ने मर्यादा पार कर दी है। दिल्ली के मावली जिस तरीके से बातें करते हैं, जिस तरह के अपशब्दों का प्रयोग करते है ऐसे शब्दों का प्रयोग भाजपा सांसद के द्वारा किया गया है।

PunjabKesari

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सांसद पर कार्रवाई तो होनी नहीं है क्योंकि वह भाजपा में है और भाजपा में जो रहेगा उस आदमी को गाली देने का भी अधिकार है। भ्रष्टाचार करने का भी अधिकार है, जो महिलाओं पर शोषण करने वाली बात पर तेजस्वी ने कहा कि उसमें कहां कार्रवाई हुई। महिला पहलवान कितने दिनों तक धरने पर बैठे रहे, जो देश का नाम रोशन करते हैं, मेडल दिलाते हैं। आरोपित नेता भाजपा में है तो उन पर कार्रवाई नहीं हुई है। अगर आज भाजपा के सांसद ने गाली दी है, वह कौन सी बड़ी बात है। हम लोगों को दुख तो हुआ है लेकिन कोई आश्चर्य की बात नहीं है। सीताराम येचुरी के लालू से मुलाकात पर तेजस्वी ने कहा कि उनसे पुराना संबंध है, जब भी वो पटना आते हैं, उनसे मुलाकात होती हैं। उनसे व्यक्तिगत संबंध है।

PunjabKesari

इंडिया अलायन्स में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी ने कही ये बात
वहीं इंडिया अलायन्स में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। आगे बैठकें होंगी, उसमें सब तय हो जाएगा। दिक्कत तो एनडीए गठबंधन में है, जहां एक सीट के लिए दो लोग लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त महिला आरक्षण बिल पर तेजस्वी ने कहा कि इस बिल को लेकर इन लोगों की नीयत साफ नहीं है। इसलिए उन लोगों ने ऐसा बिल लाया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!