कांग्रेस ने बक्सर जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय को किया निलंबित, मल्लिकार्जुन खरगे की रैली में भीड़ ना जुटा पाना पड़ा महंगा

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 04:16 PM

congress suspended buxar district president manoj pandey

Bihar News: बिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की रैली में कम भीड़ आने के एक दिन बाद पार्टी ने सोमवार को अपनी बक्सर जिला इकाई के प्रमुख को कार्यक्रम के आयोजन में "अनियमितताओं और समन्वय की कमी" के कारण...

Bihar News: बिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की रैली में कम भीड़ आने के एक दिन बाद पार्टी ने सोमवार को अपनी बक्सर जिला इकाई के प्रमुख को कार्यक्रम के आयोजन में "अनियमितताओं और समन्वय की कमी" के कारण निलंबित कर दिया।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) के मीडिया सेल के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने बताया कि बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है और सभी संगठनात्मक पदों से हटा दिया गया है। राठौड़ ने एक बयान में कहा, "पार्टी ने पांडे को संगठन में सभी पदों से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जिसमें बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी शामिल है। यह कदम रविवार को बक्सर के दलसागर स्टेडियम में आयोजित पार्टी की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली के संबंध में उनकी ओर से समन्वय की कमी और अनियमितताओं के कारण उठाया गया है, जिसे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने संबोधित किया था।"

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार रैली में कम लोगों के आने और कुर्सियां खाली पड़ी होने के कारण वरिष्ठ नेताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। बताया जाता है कि बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी ने रैली में लोगों से आगे आने और कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध किया किंतु वे कार्यक्रम के अंत तक खाली पड़ी रहीं। इस रैली में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

51/0

6.0

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 51 for 0 with 14.0 overs left

RR 8.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!