Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2023 11:08 AM

बिहार में बेहतर काम करने और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने वाले 20 पंचायतों के मुखियाओं को पुणे में अपने खर्च पर बेहतर ट्रेनिंग कराने का निर्णय पंचायती विभाग ने लिया है।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में बेहतर काम करने और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने वाले 20 पंचायतों के मुखियाओं को पुणे में अपने खर्च पर बेहतर ट्रेनिंग कराने का निर्णय पंचायती विभाग ने लिया है।
इस ट्रेनिंग पर भेजने वाले मुखियाओं का चयन करने के लिए केंद्र सरकार के 9 मानक तय किए गए हैं, जिसमें साफ-सफाई, छठ घाट निर्माण, स्वच्छता ,पौधा रोपण सहित 9 सामाजिक कार्य किए जाने को लेकर पंचायत का चयन किया है। वही केंद्र सरकार की तर्ज पर अब बिहार सरकार भी पंचायत में बेहतर विकास कार्य करने वाले मुखिया को सम्मान देने के साथ-साथ पुरस्कृत करने का काम करेगी। पंचायती विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल 20 पंचायत के मुखिया की पुणे में ट्रेनिंग कराई जाएंगी।
बता दें कि बिहार के पंचायत को बेहतर करने को लेकर शुरू हुई पहल पंचायती विभाग ने की है। वही महाराष्ट्र के पुना शहर में 25-27 सितंबर को ट्रेनिंग होगी। इसके बाद बिहार के और पंचायत को भी इससे जोड़ा जाएगा। इसको लेकर पंचायत के मुखिया संघ में काफ़ी ख़ुशी है।