Edited By Khushi, Updated: 25 Jul, 2023 05:04 PM

मणिपुर की घटना को लेकर बिहार की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। CPI ml के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Patna: मणिपुर की घटना को लेकर बिहार की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। CPI ml के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सदन में मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब आप के सांसद ने सवाल किया तो उनको सदन के बाहर कर दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 3 तीन महीने से जो घटना घटी है उस पर न तो मोदी सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है और न ही वहां के सीएम की कोई प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि जब सदन में मणिपुर का सवाल उठाया जाता है तो अलग- अलग राज्य की बात की जाती है।
उन्होंने कहा की 2004 में भी इसी तरह घटना गुजरात में घटी थी तब उस समय मामला नहीं उठा क्योंकि उस समय सोशल मीडिया नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के नाम पर मोदी जी में खलबली मच गई है।