Edited By Ramanjot, Updated: 18 Sep, 2023 04:19 PM
#BuxarPolice #robbery #twocriminalscaught #police #Bihar
महज दो दिनों पहले बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में हुए सीएसपी संचालक के साथ करीब ढाई लाख की लूट के दौरान अपराधियों द्वारा उसे गोली मार देना और इस घटना में एक ग्रामीण...
बक्सर: महज दो दिनों पहले बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में हुए सीएसपी संचालक के साथ करीब ढाई लाख की लूट के दौरान अपराधियों द्वारा उसे गोली मार देना और इस घटना में एक ग्रामीण युवक द्वारा अपनी जान गंवा बैठने के मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे में उद्भेदन किया है। इसके साथ ही अपराधियों द्वारा बहुत जल्द ही एक बड़ी वारदात को कारित करने से पहले ही उसे विफल कर करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।