Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Apr, 2023 05:14 PM

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार पीएफआई का अड्डा बन चुका है, जिसे राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है। अपराधियों की कोई जाति-धर्म नहीं होता। अगर कोई अपराधी का समर्थन करता है तो वो भी अपराधी है। ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर गोली मार देनी...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): शुक्रवार को आख़िरी जुम्मे की नमाज़ के बाद बिहार की राजधानी पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास नमाजियों के द्वारा "अतीक अहमद अमर रहे" के नारे लगाए जाने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई। नारे के बाद भाजपा ने तीखा हमला किया है तो वहीं इस नारेबाज़ी पर जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिएः भाजपा
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार पीएफआई का अड्डा बन चुका है, जिसे राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है। अपराधियों की कोई जाति-धर्म नहीं होता। अगर कोई अपराधी का समर्थन करता है तो वो भी अपराधी है। ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए। इस नारेबाज़ी पर जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस के रहते हुए अतीक अहमद की जो हत्या हुई है, वह भी स्वीकार नहीं है और बिहार में इस तरह की नारेबाजी हो रही हैं, वह भी ठीक नहीं। इससे समाज में गलत संदेश जाता है। अपराधी का कोई जाति और धर्म नहीं होता। अपराधी-अपराधी ही होता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी ही चाहिए।
अतीक अहमद की जिस तरह से हत्या कर दी गई. वह ठीक नहींः राजद
वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पुलिस की गिरफ्त में अतीक अहमद की जिस तरह से हत्या कर दी गई. वह ठीक नहीं। क्योंकि हत्या जिस तरह से की गई यह दर्शाता है कि यूपी में कानून व्यवस्था किस तरह की है। लोग जो नारेबाजी कर रहे हैं वह भी ठीक नहीं है। लेकिन पुलिस-प्रशासन के रवैये से लोग देश भर में खफा है। बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई।