Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Nov, 2022 04:09 PM

ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में रेलवे ने बढ़ते कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। वहीं इसकी जानकारी...
मुजफ्फरपुरः ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में रेलवे ने बढ़ते कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। वहीं इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। जानिए किन ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रही है और किन ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर के चलाया जा रहा है।
ये ट्रेनें रहेंगी पूर्णत रद्द
मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस गाड़ी सं. 12537ः यह ट्रेन 01 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी।
बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गाड़ी सं. 12538ः यह ट्रेन 01 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी।
परिचालन के दिनों में कमी कर के चलाई जाने वाली ट्रेनें
बनारस-पटना एक्सप्रेस गाड़ी सं. 15125ः यह ट्रेन प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं मंगलवार को रद्द रहेगी।
पटना-बनारस एक्सप्रेस गाड़ी सं. 15126ः यह ट्रेन प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं मंगलवार को रद्द रहेगी।
पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी सं. 12529ः यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को रद्द रहेगी।
लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सं. 12530ः यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को रद्द रहेगी।
पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी सं. 15079ः यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार एवं बुधवार को रद्द रहेगी।
गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सं. 15080ः यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार एवं बुधवार को रद्द रहेगी।