बिहार कांग्रेस का आरोप- राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं हो रहा राहत सामग्रियों का वितरण

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Aug, 2021 03:36 PM

relief materials are not being distributed in the flood affected areas of bihar

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार के साथ पार्टी के सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल ने मंगलवार को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के तिलकपुर, महेशी तथा किशनपुर के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा...

भागलपुरः बिहार कांग्रेस ने आज कहा कि राज्य सरकार के तमाम दावों के विपरीत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त राहत सामग्रियों का वितरण नहीं किया जा रहा है।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार के साथ पार्टी के सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल ने मंगलवार को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के तिलकपुर, महेशी तथा किशनपुर के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों ने जो स्थिति की जानकारी दी है उससे स्पष्ट तौर पर यह कहा जा सकता है कि सरकार राहत वितरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी है। पीड़ित परिवारों की स्थिति सरकार के दावे के ठीक उलट है।

दोनों नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई थी, जो महज तीन से चार दिन के बाद ही बंद कर दिया गया। राज्य सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से लचर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मवेशियों के लिए भी चारा की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सकी है। इस संबंध में अंचलाधिकारी शंभू शरण राय और प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू को तत्काल हरसंभव आवश्यक कदम उठाने से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!