Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2024 03:43 PM
#BJP #NitishKumar #Mritunjaytiwari #CMNitishKumar #RJD #Jitanrammanjhi
दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 'इंडिया' गठबंधन के कई मुख्यमंत्री भी...
पटना: दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 'इंडिया' गठबंधन के कई मुख्यमंत्री भी शामिल नहीं हुए, जिसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। नडीए में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में शामिल नहीं होने पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जाकर भी क्या करते? नीतीश कुमार अंदर से बीजेपी से पूरी तरह नाराज हैं और उनको डर भी सता रहा है कि बीजेपी उनके साथ खेल करेगी। नीतीश कुमार की क्या गारंटी है कि वह पाला नहीं बदलेंगे...