Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2025 09:35 PM

जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक झोपड़ी में अचानक लगी आग में दो मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान तीन साल के अंकित कुमार और पांच साल की प्रीती कुमारी के रूप में हुई है। दोनों भाई-बहन अपने ननिहाल में रह रहे थे।
बिजली के स्पार्क से लगी आग, झोपड़ी में सो रहे थे बच्चे
परिवार के मुताबिक, हादसे के वक्त घर के बड़े सदस्य मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान दोनों बच्चे झोपड़ी में सो रहे थे। अचानक बिजली के तारों में स्पार्क हुआ, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
दमकल टीम ने पाया आग पर काबू, लेकिन मासूमों को नहीं बचाया जा सका
सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और झोपड़ी से बच्चों के शव निकाले। आग में घर के सारे सामान – कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी चीजें – भी जलकर राख हो गईं। शुरुआती अनुमान के अनुसार परिवार को हजारों रुपये की क्षति हुई है।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृत बच्चों के नाना भूखा सदा ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब घर में सिर्फ दोनों बच्चे ही मौजूद थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि चंद चिंगारियों से ऐसा बड़ा हादसा हो जाएगा।
प्रशासन ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।