20 दिसंबर से मुजफ्फरपुर में नो जाम, नो मनमानी! ऑटो को कलर कोडेड रूट, बीच सड़क पर रुकना बैन

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 07:08 AM

sikandarpur lakefront development muzaffarpur

मुजफ्फरपुर शहर को जाम-मुक्त, स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार की संयुक्त बैठक में बड़ा फैसला लिया गया

Muzaffarpur Traffic New Rule: मुजफ्फरपुर शहर को जाम-मुक्त, स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार की संयुक्त बैठक में बड़ा फैसला लिया गया — 20 दिसंबर 2025 से शहर में नया ट्रैफिक प्लान पूरी तरह लागू हो जाएगा। इसके लिए हाई-पावर कमिटी भी गठित कर दी गई है, जिसकी कमान नगर आयुक्त के हाथ में होगी।

क्या-क्या बदलने वाला है?

  • ऑटो और ई-रिक्शा के लिए कलर-कोडेड फिक्स्ड रूट
  • बीच सड़क पर रुकना पूरी तरह बैन
  • 20 चुनिंदा पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट्स सक्रिय
  • दुकानों के सामने अवैध पार्किंग पर बुलडोजर एक्शन
  • हर ऑटो ड्राइवर को पहचान पत्र और वेंडिंग जोन अलॉटमेंट
  • कल्याणी, मिठनपुरा, सरैयागंज, मोतीझील, चंदवारा जैसे हॉटस्पॉट जाम-फ्री

कमिटी में सिटी SP, DSP ट्रैफिक, DTO, दोनों SDPO (वन और टू) और SDO पूर्वी शामिल हैं। डीएम ने साफ कहा — “20 दिसंबर तक जोनिंग और रूट चार्ट फाइनल, एक दिन की भी देरी बर्दाश्त नहीं।”

शहर को चमकाने के बड़े प्लान

  • हर वार्ड में अलग-अलग सफाई टीमें, डेली मॉनिटरिंग
  • खराब स्ट्रीट लाइट-हाईमास्ट लाइट की तुरंत मरम्मत
  • रोज फॉगिंग और एंटी-लार्वा अभियान — मच्छरों का नामोनिशान मिटेगा
  • कचरा प्रबंधन को हाई-टेक बनाया जाएगा
  • सिकंदरपुर लेकफ्रंट का भव्य कायाकल्प — 9 दिसंबर को प्री-बिड मीटिंग

डीएम ने सभी कार्यपालक अधिकारियों को चेतावनी दी कि — “कोई भी वार्ड अंधेरे में, गंदगी में या जाम में नहीं रहेगा। जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को प्राथमिकता दें।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!