Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Apr, 2023 04:46 PM

सिन्हा ने कहा कि उग्रवादी और आतंकवादी कभी शहीद नहीं हो सकता। शहीद वह हो सकता है जो राष्ट्र के हित में गोलियों का शिकार हो रहा है वो शहीद हो सकता है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, घड़ियाली आंसू बहा रहे है और पूछ रहे कि कैसे पुलिस के संरक्षण में अपराधियों...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में पटना के जामा मस्जिद में आख़िरी जुम्मे के नमाज़ के बाद माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगे। इस नारेबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार जिस तरह से आतंकवादियों और भ्रष्टाचारीयों का शरण स्थली बन रहा है। यह सरकार अपराधी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित कर रही है। धिक्कार है ऐसी सरकार पर जिसका आका अतीत जी कहकर बुलाता है। वह बिहार क्या चलाएगा?
"उग्रवादी और आतंकवादी कभी शहीद नहीं हो सकता"
सिन्हा ने कहा कि उग्रवादी और आतंकवादी कभी शहीद नहीं हो सकता। शहीद वह हो सकता है जो राष्ट्र के हित में गोलियों का शिकार हो रहा है वो शहीद हो सकता है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, घड़ियाली आंसू बहा रहे है और पूछ रहे कि कैसे पुलिस के संरक्षण में अपराधियों की हत्या हुई। उनसे पूछना चाहते हैं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पुलिस के कस्टडी में कैसे मारे गए। उस समय संविधान की हत्या नहीं हुई थी और आज अपराधी मारा जाता है तो कलेजा फटता है। ये लोग अपराधियों को शहीद का दर्जा देते हैं।
"धिक्कार है ऐसी सरकार, जिसका..."
विजय सिन्हा ने कहा कि धिक्कार है ऐसी सरकार पर जिसका आका अतीत जी कहकर बुलाता है। वह बिहार क्या चलाएगा? वह आदमी अपराधी और भ्रष्टाचारियों के गोद में पला बढ़ा है। वह बिहार का हितेषी कभी नहीं हो सकता। बता दें कि आज पटना जंक्शन के पास जुमातुल विदा की नमाज के बाद माफिया अतीक के समर्थन में नारे लगे। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने "अतीक अहमद अमर रहे" के नारे लगाए। साथ ही योगी-मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।