Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2025 03:27 PM
#kalyugidamad #hatyaradamad #samastipur #police
समस्तीपुर में एक कलयुगी दामाद अपने सास और ससुर पर काल बनकर टूट पड़ा...ये दिल दहला देने वाली घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के वार्ड संख्या एक की है। यहां घर में सोए अवस्था में...
समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक कलयुगी दामाद अपने सास और ससुर पर काल बनकर टूट पड़ा...ये दिल दहला देने वाली घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के वार्ड संख्या एक की है। यहां घर में सोए अवस्था में एक पति और पत्नी पर हथियार से हमला किया गया। इस हमले में पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान लक्ष्मी यादव के 45 साल के बेटे गंगा प्रसाद यादव के तौर पर की गई है। वहीं मृतक की 40 साल की पत्नी संजू देवी की हालत गंभीर है.....