Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2024 10:10 AM
कुशवाहा ने लाला लाजपत राय पार्कमैदान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए आधार का मजबूत होना अति-आवश्यक है इसलिए हमें अपने पार्टी की निचली इकाईयों को सशक्त बनाने पर अधिक जोर देना है। उन्होंने कहा कि नीतीश...
भागलपुर: जनता दल यूनाईटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम ने भी यह साबित कर दिया कि बिहार में हमारे नेता का कोई विकल्प नहीं है, जो लोग हमारे राजनीतिक भविष्य को लेकर अनर्गल दावे कर रहे थे, उनके जुबान पर बिहार की जनता ने ताला जड़ दिया है।
कुशवाहा ने लाला लाजपत राय पार्कमैदान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए आधार का मजबूत होना अति-आवश्यक है इसलिए हमें अपने पार्टी की निचली इकाईयों को सशक्त बनाने पर अधिक जोर देना है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े समाज के हर शोषित और वंचित तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा है। साथ ही सुदुर्वर्ती ग्रामीण इलाकों तक आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।
जदयू अधक्ष ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार विकसित और समृद्ध बिहार के संकल्प को पूरा करने में जी-जान से जुटी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति-धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग की एक समान चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हरेक स्तर पर एकजुट होकर विपक्षी ताकतों को रोकना है और भागलपुर जिला के सभी सात विधानसभा सीटें राजग की झोली में डालना है।