Edited By Nitika, Updated: 20 Feb, 2023 08:47 AM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कुमार अपना जनाधार खो चुके हैं...
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कुमार अपना जनाधार खो चुके हैं और अब वे परस्पर-विरोधी ताकतों का कुनबा जोड़कर देश को कमजोर सरकारों के दौर में लौटाना चाहते हैं।
सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि देश अब देवगौड़ा और चंद्रशेखर के उस दौर में नहीं लौटना चाहता, जब रिजर्व बैंक को सोना गिरवी रखना पड़ा था। उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही चीन-पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली सरकार दे सकते हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि कि विपक्षी एकता केवल मृग-मरीचिका है। यह एक झूठे-नकरात्मक लक्ष्य के लिए सत्ता के प्यासे हिरणों की दौड़ के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष दिल्ली में ऐसी सरकार चाहता है, जिसे हर छोटी-बड़ी पार्टी ब्लैक मेल कर सके और जो सरकार जीएसटी या सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े फैसले न कर सके।