Edited By Ramkesh, Updated: 27 Mar, 2023 07:09 PM

पटना हाई स्कूल के पूर्व छात्र एवं विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे तजेंदर सिंह लांबा" टोनी को विद्यालय परिषद ने छोटे से समारोह में प्रकाशित पत्रिका और मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया । बता दें कि तजेंदर सिंह लांबा" टोनी शताब्दी समारोह में शामिल...
पटना: पटना हाई स्कूल के पूर्व छात्र एवं विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे तजेंदर सिंह लांबा" टोनी को विद्यालय परिषद ने छोटे से समारोह में प्रकाशित पत्रिका और मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया । बता दें कि तजेंदर सिंह लांबा" टोनी शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए छह दिवसीय पटना प्रवास के लिए आए थे।

गौरतलब है कि 4 अगस्त 2019 में आयोजित शताब्दी समारोह में तत्कालीन उपराष्ट्रपति के अलावा बिहार और मेघालय के राज्यपाल एवं सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री भी मंच पर विराजमान थे। उन्होंने विद्यालय टीम के अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय और बिहार को खेल के क्षेत्र में आसमान की ऊंचाई पर ले जाने का काम लांबा के प्रयास से प्राप्त हुआ।