DM Varsha Singh: बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड-डे मील खा रहीं DM वर्षा सिंह, पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 05:07 PM

dm varsha singh is sitting on ground with children and eating mid day meal

DM Varsha Singh: जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह महनार प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों, विद्यालयों और खाद-बीज प्रतिष्ठानों का विशेष औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के प्रभावी...

DM Varsha Singh: जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाना खा रही महिला कोई मामूली महिला नहीं बल्कि वैशाली जिला की डीएम वर्षा सिंह (DM Varsha Singh) हैं....जो औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों के साथ मिड डे मिल खाती हुई नजर आईं। उनके इस मानवीय कदम की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। 

जमीनी हकीकत जानने पहुंचीं DM Varsha Singh

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह महनार प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों, विद्यालयों और खाद-बीज प्रतिष्ठानों का विशेष औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, सेवाओं की गुणवत्ता और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना था। 

बच्चों के बीच घुल-मिल गईं डीएम 

निरीक्षण के क्रम में डीएम वर्षा सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सिमराचक फातिमा का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचते ही वे बच्चों के बीच बैठ गईं और एक शिक्षक की तरह बच्चों से पढ़ाई के विषय में संवाद किया। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक समझ का आकलन किया और स्वयं पढ़ाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

Mid Day Meal की गुणवत्ता की खुद की जांच

निरीक्षण का सबसे भावनात्मक क्षण तब आया जब जिला पदाधिकारी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन करती नजर आईं। उन्होंने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता, स्वाद, स्वच्छता और पौष्टिकता की गंभीरता से जांच की। इस दौरान बच्चों से भोजन की नियमितता, मात्रा और पसंद को लेकर भी जानकारी ली।

मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने स्पष्ट कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को स्वच्छ, पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

जनता में बढ़ा प्रशासन पर भरोसा

डीएम वर्षा सिंह का यह कदम न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि इससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास भी और मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी की इस संवेदनशील पहल की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि इससे पहले भी डीएम वर्षा सिंह की दयालुता और सहानुभूति का वास्तविक रूप दिखाई दिया था। उन्होंने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटने का कार्य किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!