तारकिशोर का CM नीतीश पर हमला- पलटी मारने की उनकी आदत है, बयान पर भी पलटी मार देते हैं
Edited By Ramanjot, Updated: 07 Sep, 2022 04:41 PM

तारकिशोर प्रसाद नीतीश कुमार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि पहले पीएम बनने की बात कर रहे थे अब दिल्ली दौरा पर गए हैं तो वहां विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं। पलटी मारना उनकी अदा है। पलटी मारना उनके जिन्न में समा गया है। उन्होंने कहा कि जिन विपक्षी...
सुपौलः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पलटी मारने की उनकी आदत हो गई है, बयान पर भी पलटी मार देते हैं। सीएम नीतीश कुमार को लेकर यह बात तरकीशोर प्रसाद ने पीसी में कही।
दरअसल, आज सुपौल सर्किट हाउस में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान तारकिशोर प्रसाद नीतीश कुमार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि पहले पीएम बनने की बात कर रहे थे अब दिल्ली दौरा पर गए हैं तो वहां विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं। पलटी मारना उनकी अदा है। पलटी मारना उनके जिन्न में समा गया है। उन्होंने कहा कि जिन विपक्षी दलों के एकता की बात वो कर रहे हैं उनमें कोई दल एक दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं।
तारकिशोर प्रसाद ने कहा की बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है जिस मंत्रिमंडल में आपराधिक छवि के लोग मंत्री बनेंगे वहां अपराधियों का मनोबल बढ़ना तय है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, प्रदेश कार्यसमिति के सुमन चंद सहित नागेंद्र ठाकुर, खोखा बाबू, सुरेश सुमन सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
Related Story

"जाति आधारित गणना की राह CM नीतीश ने दिखाया, अब देश ने अपनाया", JDU ने कहा- विपक्ष जबरन श्रेय लेने...

"बिहार के सीमावर्ती जिलों में बरतें पूरी सतर्कता, अफवाहों पर रखें कड़ी नजर", CM नीतीश का निर्देश

CM नीतीश ने बुद्ध स्मृति पार्क में की भगवान गौतम बुद्ध की पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि एवं अमन-चैन की...

Labour Day 2025: CM नीतीश ने मई दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण...

Patna Road Accident: CM आवास के सामने भीषण सड़क हादसा, गाड़ी ने पोल को मारी टक्कर...उड़े परखच्चे

"RJD परिवार की पार्टी", CM नीतीश को लेकर दिए तेजस्वी के बयान पर भड़के संजय झा, कहा- अब कोई मुद्दा...

Operation Sindoor: "भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व", जानें ऑपरेशन सिंदूर पर...

"भारत हमले बंद कर दे तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे''... पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान

बुद्ध पूर्णिमा पर CM नीतीश ने किया ध्यान: बुद्ध स्मृति पार्क में की बोधिवृक्ष की पूजा

जीविका की सफलता से प्रेरित होकर केंद्र ने इसे पूरे देश में लागू किया: CM नीतीश