Bihar Teacher Exam 2023: बक्सर में 17 केंद्रों पर हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा, 16030 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Aug, 2023 12:16 PM

teacher recruitment exam being held at 17 centers in buxar

बिहार में आज यानी गुरुवार से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त तक चलेगी। वहीं, बक्सर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई...

बक्सर: बिहार में आज यानी गुरुवार से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त तक चलेगी। वहीं, बक्सर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई है। जिले के 17 केंद्र पर इसका आयोजन किया गया हैं। परीक्षा की दोनों पालियों में लगभग 16 हजार 30 अभ्यर्थी शामिल होंगे। केंद्र पर जैमर एक्टिव है।

17 केंद्रों पर होगी परीक्षा
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा  24, 25 और 26 अगस्त को अलग-अलग दो पालियों में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की हैं। लिखित परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल में 12 व डुमरांव अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 16 हजार 30 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह की भीड़ भाड़ व मजमा नहीं लगाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसे सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं हैं।

अभ्यर्थियों से प्रशासन ने की ये अपील
वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से प्रशासन ने अपील की है कि प्रथम पाली के लिए 07:30 बजे सुबह से एवं द्वितीय पाली के लिए 01:00 बजे दोपहर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। यहां सेंटर के अंदर एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समान्तर दूरी कम से कम तीन फीट होगी।

'सभी परीक्षा केंद्रों पर रखी जा रही निगरानी'
गौरतलब हो कि सदर व डुमरांव अनुमंडल में सोशल मीडिया तथा साईबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए रखेंगे। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम में मौजूद एडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों  पर निगरानी रखी जा रही है। इस बार BPSC कन्ट्रोल वेव कास्टिंग से पूरे परीक्षा का नियंत्रण कर रहा है। जिले में भी सभी केंद्रों को सीधा कन्ट्रोल किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!