Edited By Nitika, Updated: 23 Sep, 2022 04:53 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का कार्यक्रम मुझे कॉमेडी शो जैसा लगा।
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का कार्यक्रम मुझे कॉमेडी शो जैसा लगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कहा था कि जब अमित शाह आएंगे तो बेकार की बात करेंगे। क्या हुआ 15 लाख देने का? कल मैंने प्रधामंत्री मोदी का 2014 का वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें बिहार पर विशेष ध्यान देने की बात थी। उन्होंने रोजगार पर बात नहीं कि महंगाई पर बात नहीं की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने कहा था जब अमित शाह आएंगे तो कहेंगे की जंगल राज है। अमित शाह आप जहां दिल्ली में बैठते है, वो अपराध में अव्वल नंबर पर आता है। NCRB के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अपराध बिहार से अधिक है। देश की राजधानी सुरक्षित नहीं है।