"बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी का ‘माय-बाप' फॉर्मूला काम नहीं करेगा", गिरिराज सिंह ने RJD नेता पर साधा निशाना

Edited By Harman, Updated: 14 Apr, 2025 08:19 AM

tejashwi s mai baap formula will not work giriraj singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बिहार की जनता ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाई-भतीजावाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि राजद का...

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बिहार की जनता ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाई-भतीजावाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि राजद का 'माय-बाप' -- मुस्लिम-यादव और बहुजन-अगड़ा - आधी आबादी (महिला) - पिछड़ा -- फॉर्मूला भी चुनाव में काम नहीं करेगा। 

गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी के पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान बिहार को ‘‘बदनाम'' करने और लोगों को केवल कष्ट पहुंचाने का काम किया। तेजस्वी, बिहार में ‘‘व्यापक भ्रष्टाचार, घूसखोरी और बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और गरीबी'' के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। 

"लालू यादव द्वारा चरवाहा विद्यालय खोलने का युग समाप्त"

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा , ‘‘तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के बारे में जो कुछ कहा है, वह 'थेथरलॉजी' (कुतर्क) है। लालू यादव द्वारा चरवाहा विद्यालय खोलने का युग समाप्त हो गया है।'' सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार के शासन में बिहार को आईआईटी, एनआईटी, निफ्ट, एम्स और हर जिले में मेडिकल कॉलेज मिले।'' भाजपा तथा नीतीश कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड) बिहार में राजग सरकार में शामिल हैं, जहां इस साल 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। 

"बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार NDA की ओर से CM पद के उम्मीदवार" 

केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें (विपक्ष को) मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने दीजिए। बिहार में लोगों ने भाई-भतीजावाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। चुनाव में ‘माय-बाप' दोनों खत्म हो जाएंगे।'' उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार राजग की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। सिंह ने कहा, ‘‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम गरीबों के हित के लिए लाया गया। मस्जिद से एक ईंट भी नहीं हटाई जाएगी। न तो सरकार किसी मदरसे में दखल देगी और न ही किसी की जमीन जब्त की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' वक्फ अधिनियम पर अफवाह फैलाकर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 15 से 20 लाख बिहारी प्रवासियों ने गुजरात को अपना घर बना लिया है। मंत्री ने कहा कि 1990 के दशक में गुजरात में बसने वाले बिहार के लोगों ने भी इस पश्चिमी राज्य के विकास में योगदान दिया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को 225 सीटें मिलेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!