चार्जशीट फाइल होने पर बोले विजय चौधरी- FIR कब हुआ और चार्जशीट कब हो रहा, विपक्षी दलों की बैठक का दिख रहा असर

Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Jul, 2023 02:53 PM

the visible effect of the meeting of opposition parties

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब के मामले में चार्जशीट दायर किया है। वहीं, तेजस्वी की चार्जशीट पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि एफआईआर कब हुआ और...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब के मामले में चार्जशीट दायर किया है। वहीं, तेजस्वी की चार्जशीट पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि एफआईआर कब हुआ और चार्जशीट कब हो रहा है। विपक्षी एकता की वजह से घबराहट हैं, इसमें कोई अप्रत्याशी बात नहीं हैं। आज 2-3 तरह की जांच एजेंसियां है और वह एक विशेष पार्टी के साथ है।

"बिहार में भाजपा की हालत सबसे ज्यादा खराब है"
विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में बौखलाहट ज्यादा है। बिहार में भाजपा की हालत सबसे ज्यादा खराब है। बीजेपी कह रही है कि महाराष्ट्र वाली हालत यहां बनेगी। लेकिन बीजेपी क्या कर रही है? यही भाजपा डिप्टी सीएम बना रही है। महाराष्ट्र वाला तरीका अपना रही है। महाराष्ट्र और बिहार अलग-अलग है। यहां उनका दाल नहीं गलेगा। चार्जशीट का कानून से निदान निकला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी कहते है कि जदयू के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं। लेकिन जदयू के विधायक निर्वासित जीवन जीने वाले से क्यों संपर्क करेंगे। यदि कोई सही में संपर्क करेगा तो बोलेगा नहीं। यदि संपर्क का ढिंढोरा पीटा जा रहा है तो मतलब साफ है कि उनके लाख कोशिश के बावजूद भी हमारे साथी टस से मस नहीं हो रहें।

"बीजेपी की तरकीब फेल हो रही"
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि बीजेपी की तरकीब फेल हो रही है, झूठ-मूठ का प्रचार कर रहे हैं, आप उनसे नाम पूछिए। जब यह बोले और चिलाए  तब समझिए की कोई साथ नहीं जा रहा है। लोजपा, हम का सीट फाइनल नहीं किया। बीजेपी से एक शब्द इधर उधर बोलेंगे तो सीट मिलेगी क्या? ये सभी अपना CR बना रहें हैं। जनता दल यू ऐसी पार्टी है कि इसे तोड़ने की लार शक्तिशाली पार्टी छू रहा है। बिहार में कौन लीडर है जिसके साथ विधायक जाएगा। सीएम नीतीश और हरिवंश की मुलाकात पर विजय चौधरी ने कहा कि हरिवंश बाबू बताएंगे, मैं क्या कहूंगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!