Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Oct, 2024 12:10 PM
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर ) विवेक दीप ने शनिवार को बताया कि मुफस्सिल थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार गश्ती पर थे। विवेक दीप ने बताया कि इसी दौरान...
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर ) विवेक दीप ने शनिवार को बताया कि मुफस्सिल थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार गश्ती पर थे।
दो युवक मौके से फरार
विवेक दीप ने बताया कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए बेतिया छपवा पथ में मछली लोक के समीप चार युवक संदिग्ध हालत में खड़े है। सूचना की जानकारी उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी। इस आलोक में सत्यापन के लिए एक टीम का गठन करते हुए संभावित स्थल पर भेजा गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने जीतेंद्र कुमार का सहयोग करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी साकिर आलम एवं लालसरैया निवासी इरफान आलम के रूप में हुई। दो युवक मौके से फरार हो गए।
एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया गया। इनके पास से प्रयुक्त की जा रही मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। फरार दोनों युवको की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानें पर छापेमारी की जा रही है।