Edited By Nitika, Updated: 31 Mar, 2023 08:53 AM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को संभवत: बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। वह रविवार को दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी।
पटनाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को संभवत: बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। वह रविवार को दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी।
चौधरी ने बताया कि शाह रविवार को रोहतास जिले के सासाराम और नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे और इससे पहले शनिवार की रात पटना में रात्रि विश्राम करेंगे।
वहीं भाजपा अध्यक्ष ने बताया, ‘‘हमे मिली सूचना के मुताबिक केंद्रीय मंत्री एक अप्रैल को यहां आएंगे। वह पटना में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।''