शौर्य दिवस पर पटना में अभूतपूर्व सुरक्षा, एयर शो और पराजंपर्स करेंगे शौर्य प्रदर्शन

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2025 08:50 PM

unprecedented security in patna on shaurya diwas

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे की सरकार राजधानी के जे पी गंगा पथ पर शौर्य दिवस के आयोजन की जोरदार तैयारी में जुटी है।

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे की सरकार राजधानी के जे पी गंगा पथ पर शौर्य दिवस के आयोजन की जोरदार तैयारी में जुटी है। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाईटेक कंट्रोल रूम, आपातकालीन अग्निशमन और एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था भी की गई है।

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर  पटना के जेपी गंगा पथ पर 22 और 23 अप्रैल को  सेना के सूर्यकिरण विमान  एयरोबेटिक शो दिखाएंगे।  प्रशासन की ओर से वायुसेना के अभ्‍यास को देखने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। सभ्‍यता द्वार के सामने जेपी पथ पर बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए जर्मन हैंगर बन रहा है, जिसमें हजारों की संख्‍या में लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी।

140 पदाधिकारी 400 कांस्‍टेबल व्‍यवस्‍था रखेंगे दुरुस्‍त 

सभ्‍यता द्वार के सामने बिहार के गर्व का प्रदर्शन करने की तैयारी प्रशासन की ओर की जा रही है। यह तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इसके लिए 140 पदाधिकारियों और 400 से अधिक कॉन्‍सटेबल और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्‍सा लेंगे। उनके साथ बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा के साथ बिहार सरकार के अन्‍य मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 

पाराजंपर्स के हाथ में होगी वीर कुंवर सिंह की तस्‍वीर 

23 अप्रैल को पटना में “शौर्य दिवस विजयोत्सव” मनाया जाएगा। इस समारोह के दौरान भारतीय वायु सेना के पाराजंपर्स बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखाएंगे। ये राष्ट्रभक्ति और शौर्य का अनूठा प्रदर्शन होगा। नीतीश सरकार ने बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय और गंगा नदी पर सेतु का निर्माण करवाया। जो नीतीश कुमार की ओर से बाबू कुंवर सिंह के योगदान के प्रति आभार दिखाता है। यह पहल न केवल बिहार के गौरवशाली इतिहास बल्कि यह प्रयास बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि भी है, जो हर बिहारी के दिल में गर्व का भाव पैदा करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!