वैशाली में प्रशासन की मानवीय पहल, जिलाधिकारी ने गरीब और जरूरतमंद को बांटे कंबल

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Dec, 2025 12:44 PM

vaishali district administration distributed blankets among needy in hajipur

राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी अनुमंडल, प्रखंड और बुनियादी केंद्रों पर उपलब्ध कंबलों का वितरण ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच...

Hajipur News: बिहार में वैशाली की जिलाधिकारी वर्षा सिंह की ओर से हाजीपुर शहर के पतालेश्वर मंदिर के समीप गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी अनुमंडल, प्रखंड और बुनियादी केंद्रों पर उपलब्ध कंबलों का वितरण ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने स्वयं लाभार्थियों के पास जाकर कंबल ओढ़ाया और उनकी समस्याएं सुनकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। 

उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब और निर्धन लोगों के लिये कंबल वितरण के लिए जिले को आवंटित किया जाता है। इस वर्ष वैशाली जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल 7454 कंबलों की खरीद की गई है, जिसका वितरण जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!