Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Sep, 2023 10:33 AM

बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छपरा: बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसुआपुर गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार का पुत्र धीरज कुमार सनौली गांव में अपने भाड़ा पर दिए गए लाइट और जनरेटर को लाने के लिए गया था। मरकरी खोलने के दौरान धीरज विधुत तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।