Edited By Harman, Updated: 18 Jan, 2025 02:32 PM
झारखंड के देवघर शहर में स्थित मीना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की आधी रात दुकानों में भीषण आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में मीना बाजार सब्जी मंडी की लगभग 25 दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
देवघर: झारखंड के देवघर शहर में स्थित मीना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की आधी रात दुकानों में भीषण आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में मीना बाजार सब्जी मंडी की लगभग 25 दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
4 दिन पहले भी मंडी में लगी थी आग
सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, आग से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी 2025 को भी मीना बाजार में आग लगी थी, जिसमें 2 दुकानें जलकर नष्ट हो गई थी।