झारखंड की धरती पर पहली बार Air Show, विमानों ने जमीन से 100 फुट की ऊंचाई पर दिखाए करतब

Edited By Khushi, Updated: 19 Apr, 2025 05:27 PM

air show for the first time on the land of jharkhand planes

रांची: भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' (एसकेएटी) ने शनिवार सुबह ‘नामकुम आर्मी ग्राउंड' में शानदार ‘एयर शो' से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह समेत वरिष्ठ रक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी...

रांची: भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' (एसकेएटी) ने शनिवार सुबह ‘नामकुम आर्मी ग्राउंड' में शानदार ‘एयर शो' से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह समेत वरिष्ठ रक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को 2 चरणों में विभाजित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के एक चरण में 6 विमानों ने करीबी संरचना में उड़ान भरी जबकि दूसरे चरण में इन विमानों ने जमीन से मात्र 100 फुट की ऊंचाई पर करतब दिखाए। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस ‘एयर शो' का आयोजन केवल करतब दिखाने के लिए नहीं किया गया बल्कि इस दौरान वायुसेना के जुनून, अनुशासन और उसकी भावना को दर्शाया गया।'' खासकर युवाओं में काफी रोमांच देखा गया। लोग "भारत माता की जय" और "जय हिंद" का नारा लगाते हुए नजर आए। एयर शो से न केवल करतब दिखाया गया, बल्कि अनुशासन, जुनून और और सेना की भावना को दर्शाया गया। एयर शो का आयोजन पहली बार रांची में हुआ। पहले भाग में 9 हॉक विमान एक साथ, केवल 5 मीटर की दूरी पर उड़ते हुए अलग-अलग आकार बनाते दिखे। यह नजारा देखने लायक था। दूसरे भाग में विमानों ने अलग-अलग दिशाओं से उड़ान भरी। उन्होंने लूप, डीएनए मनोहर और क्रॉस जैसे खतरनाक फॉर्मेशन दिखाए। सबसे खास पल वह था जब पायलटों ने फॉग का इस्तेमाल करके आसमान में तिरंगा बनाया। यह देखकर लोग खुशी से झूम उठे।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद थे। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि नौ विमानों में से तीन विमान शुक्रवार को रांची में बारिश और ओलावृष्टि के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। सेठ ने कहा कि रांची में पहली बार विमानों ने इतनी कम ऊंचाई पर करतब दिखाए। अधिकारी ने बताया कि 1996 में गठित एसकेएटी ने भारत और श्रीलंका, म्यांमा, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित दुनिया भर में 500 से अधिक ऐसे शो किए हैं। उन्होंने कहा कि अपने आदर्श वाक्य ‘सदैव सर्वोत्तम' के लिए जानी जाने वाली इस टीम का ‘एयर शो' युवाओं को प्रेरित करने और सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम के तहत किया गया। यह कार्यक्रम रांची में रविवार को पुन: होगा। इसके बाद 22-23 अप्रैल को पटना में ‘एयर शो' होगा। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!