Edited By Khushi, Updated: 31 Jul, 2024 10:53 AM
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर होकर सवाल पूछ रही है। वहीं इस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर लगातार हंगामा भी देखने को मिला है। इसी बीच भाजपा विधायकों ने कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के...
रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर होकर सवाल पूछ रही है। वहीं इस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर लगातार हंगामा भी देखने को मिला है। इसी बीच भाजपा विधायकों ने कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार के जवाब आने से पहले स्पीकर के रवैये से नाराज होकर सदन का बहिष्कार कर दिया।
"अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर पक्षपात का लगाया आरोप"
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार का यह अंतिम सत्र है और 5 दिन सरकार के पास सदन के जरिए कार्य करने के लिए बचे हुए थे, लेकिन सरकार निरंकुश हो गई है बतौर अपोजिशन राहुल गांधी को देश सुन रहा है जो भी वह कह रहे हैं उसको सुना जा रहा नहीं सुनने पर कहा जा रहा है कि संविधान खतरे में है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। मेरा माइक बैंड कर दिया जा रहा है। अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने भी माना है कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ है और उसको चिन्हित करने को लेकर भी कहा है, लेकिन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष इस तरह के किसी बात से इनकार कर रहे है। उनका यह व्यवहार पार्टी के कार्यकर्ता की तरह है। इसे मानने से भी इंकार कर दिया है। उनका व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के समय इंडिया गठबंधन वाले संविधान खतरे में और आरक्षण खत्म करने का आरोप एनडीए / भाजपा पर लगाते रहे। पर आज झारखंड में किन कारणों से चौकीदार की बहाली में SC और ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा सीधा सवाल है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण खत्म करने का झूठा दुष्प्रचार कर रहे थे। क्या सरकार बताएगी कि किन कारणों से झारखंड में चौकीदार की नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों व पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया। राहुल गांधी जो दलित प्रेमी होने का ढोंग करते हैं। मैं देश के नेता विरोधी दल से जानना चाहता हूं कि आप बताइए कि किन कारणों से दलितों व पिछड़ों का आरक्षण झारखंड में चौकीदार की बहाली में शून्य कर दिया गया। वही रेंजर की बहाली में भी दलितों का आरक्षण शून्य कर दिया गया है।
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी व विधानसभा अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष ने आसन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आसन पर बैठकर विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को मीठी जहर दे रहे हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष भड़क गए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि वे ही आकर आसन पर बैठ जाएं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से कहा कि वे विनम्रता से बात करें। आसन की तरफ अंगुली दिखाकर बात करेंगे तो आसन उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इस पर अमर बाउरी ने उन्हें कहा कि उन्हें जो करना है कर लें। इतना कहकर विपक्ष के सभी विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया।