Edited By Khushi, Updated: 09 Jul, 2024 10:38 AM

हेमंत सोरेन 3.0 के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दौरान मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा ली गई शपथ पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सवाल उठाए हैं।
रांची: हेमंत सोरेन 3.0 के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दौरान मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा ली गई शपथ पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष, झारखंड विधानसभा अमर कुमार बाउरी एवं मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने बीते सोमवार को झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आज हेमंत ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। पद और गोपनीयता की शपथ के दौरान मधुपुर के विधायक हफीजुल अंसारी ने जिस तरह से आपके शपथ के काॅल के बाद उन्होंने धार्मिक पंक्ति के साथ शुरुआत की, मुझे लगता है वह गैर संवैधानिक थी। उन्होंने कहा कि हफीजुल अंसारी ने गलत तरीके से शपथ लिया है। साथ ही अमर कुमार ने हफीजुल अंसारी को मंत्री पद का पदभार ग्रहण करने से रोके जाने की भी बात कही है। वहीं, राज्यपाल ने नेता प्रतिपक्ष के ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि झारखंड में बीते सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार ने बहुमत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल का गठन भी किया। राजभवन में 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसमें मंत्री हफीजुल हसन की शपथ को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जब उनको शपथ दिलाने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने शपथ की शुरुआत ही बिस्मिल्लाह के साथ में की। इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, राष्ट्रगान के समय उनके कपड़े सही करने का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है। शपथ के दौरान उन्होंने बिस्मिल्लाह रहमानिर रहीम कहा। बीजेपी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे असंवैधानिक बताया, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से राजभवन जाकर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। बीजेपी ने राज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि उन्हें पदभार ग्रहण न करने दिया जाए।