"जनता में BJP की स्वीकार्यता बढ़ी है," बोले लक्ष्मीकांत, लेकिन अंकगणित में पिछड़ी

Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2024 09:20 AM

bjp s acceptance among the public has increased

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि बैठक में जो...

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि बैठक में जो निष्कर्ष निकला है, वह भारतीय जनता पार्टी के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। यह सच है कि हम चुनाव हारे हैं, लेकिन चुनाव में अंकगणित काम देता है। हमने वोट बढ़ाए हैं। प्रतिशत बढ़ाया है। जनता में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है, लेकिन अंकगणित में बीजेपी पीछे रह गई।

सदस्यता अभियान माध्यम से एक बार फिर आम जन तक पहुंचेंगे - डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई
डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा सीख लेकर इस हार से एक मजबूत संगठन बनाने का संकल्प लिया गया है। अंगद की तरह पैर जमाकर समाज जीवन में अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए काम करेंगे। सदस्यता अभियान के माध्यम से एक बार फिर हम सर्वाग्रहि कार्यकर्ता को संरक्षण देने वाला संगठन का निर्माण करेंगे। फरवरी तक नये प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन हो जाएगा। सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। सरकार अच्छे काम करती है तो ठीक है, जन विरोधी काम करने पर भाजपा सड़क पर भी जाने में कोई संकोच नहीं करेगी। 

पहले से पार्टी को 9 लाख अधिक वोट मिले- डॉ.राय
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा पार्टी ने दो दिनों तक पांच सत्रों में बैठक की। इस दौरान चुनाव के संचालन से लेकर उसके प्रबंधन और परिणाम तक की विस्तृत चर्चा की गई। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने के नाते भाजपा ने अपनी निरंतरता, कार्यकर्ता और चुनाव में लगे लोगों के बीच में हमारे वैचारिक प्रवाह के अंतर्गत राजनीति उद्देश्य, राष्ट्रहित और लोकतंत्र के हित में काम करने के मिशन के तहत इस चुनाव को लिया है। राजनीति में चुनाव महत्वपूर्ण पहलू है। इसका परिणाम सफलता और असफलता सामान्य नजरों में देखी जाती है। भाजपा इसे थोड़ा और गहराई जाकर इस रूप में लेती है कि हमको समाज ने किस रूप में जिम्मेदारी दी है और किस रूप में कितना स्वीकार किया है। झारखंड की जनता में भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं आई है। पहले से पार्टी को 9 लाख अधिक वोट मिले हैं। 

"भाजपा एक सजग लोकतांत्रिक प्रहरी की भूमिका निभाएगी"
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा विपक्षियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जातीय दुर्भावना, सांप्रदायिक दुर्भावना और अलग-अलग कम्युनिटी को भावनाओं को भड़काने का काम झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के द्वारा किया गया। उसके कारण का धुव्रीकरण का दुष्परिणाम आया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन और विचारधारा के प्रवाह में इस परिणाम की बिना परवाह किए झारखंड के जनता के हित में आगे अपना काम करती रहेगी। विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सरकार के कार्यों का बहुत ही गंभीरता से निरीक्षण करेगी। देखती रहेगी कि जो जनता के सामने वादे हुए, पूरे हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं। हम एक सजग लोकतांत्रिक प्रहरी की भूमिका निभाएंगे। 

"मुद्दों को जनता तक ले जाने में थोड़ी कमी रह गई"
डॉ राय ने कहा कि चुनाव के दौरान संचालन, प्रबंधन और उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान में कोई कमी नहीं हुई। मुद्दों को जनता तक ले जाने में थोड़ी कमी रह गई, जिसके कारण विरोधी सफल रहे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी झारखंड को अपने राजनीतिक का बड़ा प्रयोग भूमि मानती है और एक व्यापक दृष्टिकोण लेकर आगे भी काम करती रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा के मुख्य सचेतक डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!