"हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी", सुदेश महतो बोले- युवाओं के साथ किए गए वादों से सरकार मुकर चुकी

Edited By Khushi, Updated: 11 Jan, 2026 01:43 PM

the hemant government has failed on every front  said sudesh mahto adding tha

Ranchi News: झारखंड की वर्तमान सरकार पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। महतो ने आरोप लगाया कि सरकार की अधिकांश योजनाएं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई हैं और...

Ranchi News: झारखंड की वर्तमान सरकार पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। महतो ने आरोप लगाया कि सरकार की अधिकांश योजनाएं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई हैं और पारदर्शी शासन देने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। युवाओं के साथ किए गए वादों से सरकार मुकर चुकी है और राज्य में नौकरी व नियोजन की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

"छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति तक नहीं मिल पा रही है"
सुदेश महतो शनिवार को बुढ़मू प्रखंड स्थित तिरु फॉल में आयोजित आजसू पार्टी के कांके विधानसभा स्तरीय सम्मेलन एवं मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाखों रिक्त पद वर्षों से खाली पड़े हैं, लेकिन उन्हें भरने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं है। पलायन, रोजगार, कानून-व्यवस्था, विस्थापन और पुनर्वास जैसे अहम मुद्दों पर सरकार पूरी तरह असफल रही है। छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति तक नहीं मिल पा रही है, जिससे गरीब परिवारों से आने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महतो ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय से लेकर थानों तक प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है। अनैतिक और अवैध गतिविधियां सरकारी महकमे की पहचान बनती जा रही हैं और नौकरशाही का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी इस लड़ाई को खेत-खलिहान से लेकर सरकारी मुख्यालयों तक ले जाएगी और हर जनमुद्दे पर जोरदार आंदोलन करेगी।

"हेमंत सरकार में विजन और ठोस नीति का अभाव है"
कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आजसू बूथ स्तर पर वैचारिक कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज तैयार कर रही है। सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को सशक्त किया जाएगा। वहीं हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं आजसू महासचिव संजय मेहता ने कहा कि हेमंत सरकार में विजन और ठोस नीति का अभाव है। हर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी संरक्षण में कोयला और बालू की तस्करी हो रही है। विस्थापितों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा और युवाओं को वादा की गई नौकरियां अब तक नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई जरूरी है और आजसू का आंदोलन अब रुकेगा नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!