Edited By Khushi, Updated: 17 Jan, 2026 03:12 PM

Deoghar News: झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ में दर्शन करने आए कपल की जिंदगी अचानक बदल गई। यहां आते ही उनकी सुनी गोद भर गई जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कपल बहुत खुश आ रहा है।
Deoghar News: झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ में दर्शन करने आए कपल की जिंदगी अचानक बदल गई। यहां आते ही उनकी सुनी गोद भर गई जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कपल बहुत खुश नजर आ रहा है।
आज हमारी फैमिली पूरी हो गई है
दरअसल, बताया जा रहा है कि स्पेन में रहने वाले कपल मिंग्रेल और मार्का जब देवघर पहुंचे। इस दौरान शिशु गृह में एक नन्ही सी बच्ची उन्हें मिली। मिंग्रेल और मार्का ने बच्ची को गोद में लिया। बच्ची को गोद में लेते ही उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने बच्ची को सीने से लगाया और निहारते रहे। मार्का और मिंग्रेल ने कहा कि आज हमारी फैमिली पूरी हो गई है। यह बच्ची हमारे लिए बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद है।
इस बच्ची के आने से उनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी
कपल का कहना है कि लंबे समय से उन्हें एक बच्चे की चाह थी। इस बच्ची के आने से उनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। उनके अनुसार, अब उनकी फैमिली पूरी हो गई है और वे खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं।